छोटे छोटे उपाय

अपने जीवन को और ज्यादा सुखमय बनाने के कारगर उपाय

Written by Bhakti Pravah

जीवन को सुखमय बनाने के लिए हम नित्य बहुत से उपाय करते है जिनसे कई बार फर्क पड़ता है कई बार उनका दुष्प्रभाव होता है मगर यह उपाय जीवन को और ज्यादा सुखमय बनाने में सहायक हो सकते हैं

(१)- प्रतिदिन गरम तवे पर रोटी सेकने से पहले दूध के छींटे मारे,इससे घर में बीमारी का प्रकोप कम होगा.

(२)- प्रत्येक वृहस्पतिवार को तुलसी के पोधे को थोडा सा दूध चढ़ा देने से घर में लक्ष्मी का वास होता हैं.

(३)- प्रतिदिन सवेरे पानी में नमक मिला कर पोंछा करे मानसिक शांति प्राप्त होगी.

(४)- प्रतिदिन सवेरे थोडा सा दूध और पानी मिलाकर मुख्य द्वार के दोनों और डाले, सुख शांति का अनुभव होगा.

(५)- मुख्य द्वार के परदे के नीचे ९ घुंघरू बांध देने से घर में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा.

(६)- प्रतिदिन शाम को पीपल के पेढ़ को थोडा सा दूध-पानी मिलाकर चढा देने से व् दीपक जलाएं तथा मनोकामना के साथ पांच परिक्रमा करें, (रविवार को छोड़ दे) शीघ्र मनोकामना पूर्ण होगी.

(७)-प्रतिदिन सवेरे पहली रोटी गाय को, दूसरी रोटी कुत्ते को एवं तीसरी रोटी छत पर पक्षियों को डालें
इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं.पितृ दोष के कारण प्राप्त कष्ट समाप्त हो जाते हैं
.
(८)- किसी भी शुभ चोघडीये में पांच किलो साबुत नमक एक थैली में डाल कर अपने घर में ऐसी जगह पर रख दे, जंहा पर पानी नहीं लगे. यदि अपने आप पानी लग जाय तो इसे काम में नहीं ले, फेंक दे.तथा नया नमक ला कर रख दे. यह घर के नकरात्मक प्रभाव को कम करता हैं एवं सकरात्मक प्रभाव को बढ़ाता हैं

Leave a Comment