अध्यात्म छोटे छोटे उपाय ज्योतिष

किस दिन कौनसा कार्य करना होता है अत्यंत शुभ

Written by Bhakti Pravah

नमस्कार दोस्तों आज की चर्चा में हम भक्ति प्रवाह टीवी पर आपको बताएँगे की किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता और पूर्ण होते है सारे काम, वैसे तो सारे ही दिन शुभ होते है, जिस दिन जागो उसी दिन सवेरा परन्तु कुछ विशेष दिन होते है जिस दिन उसी कार्य को करने से मिलते है विशेष फल.

तो आइये जानते है किस दिन कौनसा कार्य करना होता है अत्यंत शुभ

1 रविवार- औषधी सेवन, सवारी, वाहन, नौकरी, स्वास्थ्य विचार, पशु खरीदी, यज्ञ मंत्रोपदेश, दीक्षा, अस्त्र – शस्त्र, वस्त्र, धातु की खरीदी, वाद-विवाद, न्यायिक सलाह शुभ है ।

2 सोमवार- कृषि खेती यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचा, फल के वृक्ष लगाना, वस्त्र तथा रत्न धारण करना, औसत क्रय विक्रय, भ्रमण यात्रा, कला कार्य, स्त्री प्रसंग, नविनकार्य, अलंकार धारण करना, पशुपालन, वस्त्र आभुषण का क्रय विक्रय हेतु शुभ |

3 मंगलवार – जासुसी कार्य, भेद लेना, ऋण देना, गवाही, विष कार्य, असद् कार्य, अग्नि विषयक कार्य, सेना, युद्ध, नीति-रिति, वाद-विवाद निर्णय, साहस कार्य आदि शुभ है किन्तु ऋण लेना शुभ नही है ।

4 बुधवार – ऋण देना अहितकर तथा शिक्षा-दीक्षा विषयक कार्य, विद्यारंभ अध्ययन, सेवावृत्ती, बहीखाता, हिसाब विचार, शिल्पकार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश, राजनिति विचार शुभ है ।

5 गुरूवार- ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा, धर्म न्याय विषयक कार्य, अनुष्ठान, विज्ञान, कानुनी व कला संकाय शिक्षा आरम्भ, गृह शांति, मांगलिक कार्य, नविन पद ग्रहण, आभुषण धारण, यात्रा, वाहन- यान चालन, औषधी सेवन व निर्माण शुभ साथ ही सफल ग्रहण शुभ है ।

6 शुक्रवार- सांसर्गिक कार्य, गुप्त विचार गोष्ठी, प्रेम व्यवहार, मित्रता, वस्त्र, मणिरत्न धारण तथा निर्माण, अर्क, इत्र, नाटक, छायाचित्र फिल्म, संगीत आदि कार्य शुभ भण्डार भरना, खेती करना, हल प्रवाह, धान्या रोपण, आयु ज्ञान शिक्षा शुभ है ।

7 शनिवार- गृहप्रवेश व निर्माण, नौकर चाकर रखना, धातु लोह-मशीनरी, कल पुर्जो के कार्य, गवाही, व्यापार विचार, वाद विवाद दुष्ट कार्य, वाहन खरीदना, सेवा विषयक कार्य करना शुभ परन्तु बीज बोना, कृषि खेती कार्य शुभ नही !

Note : उपरोक्त सभी फल सामान्य जानकारी पर आधारित है विस्तृत जानकारी के लिए किसी वैदिक पंडित को दिखा कर अपनी कुंडली के अनुसार करने अत्यंत फलदाई है.

Leave a Comment