अध्यात्म त्यौहार-व्रत

जानिए करवा चौथ व्रत का महत्व, नियम एंव कुछ सावधानियां

Written by Bhakti Pravah
भक्ति प्रवाह परिवार की ओर से आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें, आज की चर्चा में में हम आपको बताएँगे करवा चौथ का शुभ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा। मान्यता है कि जो कोई भी सुहागिन स्त्री इस व्रत को करती है उनके पति की उम्र लंबी होती है, उनका गृहस्थ जीवन सुखद होता है, और साथ ही उनके पति को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा कुंवारी कन्याएं भी करवा चौथ के व्रत को करती हैं जिससे उन्हें सुयोग्य या मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

करवा चौथ व्रत से संबंधित महत्वपूर्ण नियम :

– करवा चौथ व्रत के दिन चंद्रमा के दर्शन और पूजा से पहले अन्न और जल ग्रहण नहीं किया जाता है।
– सुहागिन महिलाओं के लिए विवाह के बाद 12 या 16 वर्षों तक निरंतर करवा चौथ व्रत करना महत्वपूर्ण माना गया है।
– करवा चौथ के दिन महिलाएं दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं और आभूषण पहनती हैं।
– करवा चौथ की पूजा में एक मीठा करवा और एक मिट्टी का करवा अवश्य शामिल करें।
– मिट्टी के करवे से ही चंद्रमा को अर्घ्य दें।
– इसके बाद भगवान शिव, मां पार्वती, और भगवान गणेश का स्मरण करें और उसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ भोजन ग्रहण करें।
– यदि आप कुंवारी हैं और करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो आपको केवल चौथ माता, भगवान शिव, मां पार्वती की पूजा करके उनकी कथा सुननी चाहिए। कुंवारी कन्याओं को चंद्रमा देखकर व्रत तोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है। आप तारों को देख कर भी अपना व्रत पूरा कर सकती हैं।

करवा चौथ के दिन अवश्य करें यह काम :

– करवा चौथ का व्रत निर्जला और बिना खाए पिए रखा जाता है। ऐसे में सुबह उठकर सरगी ढंग से खा लें। सरगी लड़की के ससुराल या मायके से आती है। इसमें श्रृंगार का सामान, नए कपड़े, गहने और खाने पीने की चीजें शामिल होती हैं।
– करवा चौथ का व्रत कठिन होता है ऐसे में कोशिश करें और खुद को ज्यादा थकाएं नहीं। खुश मन से पूजा करें।
– उपवास पूरा करने के बाद सीधे ही कोई भारी भोजन ना करें। हल्का भोजन करें और कुछ समय बाद या अगले दिन पेट भरकर भोजन करें।

करवा चौथ के दिन क्या काम भूल से भी ना करें :

– यदि आप गर्भवती हैं या मधुमेह रोग से पीड़ित हैं या फिर रक्तचाप या किसी भी ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं तो सलाह दी जाती है कि करवा चौथ का व्रत ना करें।
– उपवास से पहले भारी भोजन करने से बचें।
करवा चौथ के व्रत के दिन किसी पर क्रोध न करें, किसी का बुरा न सोचें, किसी को अपशब्द भी ना कहें।
आप का आज का दिन मंगलमयी हो – आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे – इस कामना के साथ।

Leave a Comment