अध्यात्म छोटे छोटे उपाय

कौनसी चीज़ें और कौनसे काम है जो तुलसी माता के पास कदाचित नहीं करने चाहिए

Written by Bhakti Pravah

घर में तुलसी माता का होना अत्यंत शुभ होता है और तुलसी माता की सेवा और पूजा करने से अच्छे फलों की प्राप्ति होती है, विज्ञानं के अनुसार देखा जाये तो तुलसी माता को आयुर्वेद की माने तो औषधीय गुणों से भरपूर और संजीवनी कहकर पुकारा जाता है। तुलसी के पत्ते का सेवन अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने के काम आता है। हमारे ग्रंथों और पुरानों में भी तुलसी माता की महिमा का गुणगान किया गया है ।

तो आज की चर्चा में हम आपको अवगत कराएँगे की वो कौनसी चीज़ें और कौनसे काम है जो तुलसी माता के पास कदाचित नहीं करने चाहिए…

  • तुलसी के पौधे के पास कभी भी कपड़े नहीं सुखाने चाहिए, ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा का ह्रास होता है और शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से आपको आर्थिक हानि का कष्ट और गृह क्लेश जैसी समस्या से झुझना पड सकता है ।
  • अगर आप तुलसी के पौधे की साफ सफाई और पानी नहीं देते है तो आपके घर में धन धान्य की हानि होती है, इसलिए जहाँ तक संभव हो तुलसी माता की नित्य सेवा और पानी की सेवा देनी चाहिए ।
  • वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे के पास कभी भी गणेश जी की प्रतिमा या फोटो को नहीं रखना चाहिए ऐसा होने पर किसी तरह की कोई आर्थिक या शारीरिक दुर्घटना होने की सम्भावना होती है ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कर दूसरों को भी अवगत कराएँ. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें :-

तुलसी का पौधा बता देगा आने वाली मुसीबत

जानिये क्या जबरदस्त फायदे है तुलसी से बनी चाय पीने के

जानिये क्या संकेत देता है तुलसी का मुरझाया पौधा

जानिये किन्हें नहीं चढ़ाया जाता है तुलसी का भोग

क्योँ तुलसी के बिना माना जाता है प्रसाद अधुरा

Leave a Comment