छोटे छोटे उपाय

सोमवार को पानी में तिल डाल कर शिवलिग पर चढ़ाने से क्या फल मिलता है

Written by Bhakti Pravah

सोमवार को पानी में तिल डाल कर् शिवलिग पर चढ़ाने सेचन्द्रमा शनि राहु और केतु की परेशानी दूर होती हे।सोमवार को पानी में हल्दी डालकर जल अर्पण करने से गुरु ग्रह का दोष दूर होता हे।

अगर शिवलिग पर पानी में भांग मिलाकर अर्पण करते हे तो मनोरथ तो पूर्ण होते हे शिवजी की विशेष कृपा भी मिलती हे।

विधार्थी वर्ग को भी फायदा होता हे।शिवजी को लाल रंग का तिलक केवल शिवरात्रि पर ही लगता हे दूसरे दिनों में हल्दी का सफेद चन्दन का या भस्म का तिलक लगाया जाता हे।

जो शिव भक्त हो उसे त्रिपुण्ड बनाकर भस्म का बिंदु अवश्य लगाना चाहिए।शिवजी के आंकड़े के फूल चढ़ाने से परिवार में सुख शांति बनी रहती हे।अगर आप सफेद आंकड़े के फूलों की माला अर्पण करते हे तो बरकत का रास्ता मिल जाता हे।

शिवजी को एकादशी के दिन तुलसी सहित मंजरी अर्पण करने सेऔर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से विष्णु लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हे।

अगर किसी के कर्ज ज्यादा हो रहा हे तो मंगलवार को शिवलिग पर लाल मसूर की दाल ॐ ऋण मुक्तेश्वराय नमः इस मन्त्र का जपः करते हुए चढ़ावे।यह प्रयोग जितना हो सके करते रहे।जिनके पेट और लिवर या मासपेशियों की समस्या हे वो शिवलिग का जल ग्रहण करे । फायदा होगा।

Leave a Comment