अध्यात्म अन्य जानकारी चालीसा

क्योँ, कब और कैसे करें बजरंग बाण का पाठ

Written by Bhakti Pravah

कहा जाता है कि जहां बजरंगबाण का पाठ किया जाता है,वहां हनुमान जी स्वयं आ जाते हैं| क्यों है बजरंग बाण अचूक?
यदि आप पवनपुत्र श्रीराम के भक्त हैं तो आप श्रीराम का नाम लें और हनुमान जी आपकी मदद के लिए न आएं ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि बजरंग बाण में हनुमान जी के आराध्य श्रीराम की सौगंध दिलाई गई है| इसलिए जब आप श्रीराम के नाम की सौगंध उठाएंगे तो फिर हनुमान जी आपकी रक्षा करने ज़रुर आएंगे| बजरंग बाण में श्रीराम की सौगंध इन पंक्तियों में दिलाई गई है-
-भूत प्रेत पिशाच निसाचर।अगिन बेताल काल मारी मर
-इन्हें मारु,तोहिं सपथ राम की।राखु नाथ मर्याद नाम की।
-जनक सुता हरि दास कहावौ।ताकी सपथ विलम्ब न लावौ।
-उठु उठु चलु तोहिं राम दोहाई।पाँय परौं कर जोरि मनाई

कैसे पढ़ें बजरंगबाण?
-पहले गुरु और गणेश का ध्यान करें
-श्रीसीता राम का ध्यान करना करें
-हनुमान जी का ध्यान कर उनसे मनोकामना कहें
-बजरंगबाण के पाठ का संकल्प करें
-भगवान श्रीराम का कीर्तन करें फिर हनुमान चालिसा पढ़ें

कब पढ़ें बजरंगबाण?
-नौकरी में भयंकर मुश्किल हो….
-नौकरी छूट गई हो या छूटने वाली हो
-तंत्र मंत्र से किसी ने बाधा पहुंचाई हो
-संकट में कभी भी पढ़ सकते हैं बजरंगबाण
-ब्रह्ममुहूर्त और रात में सोने से पहले पाठ करने  का बहुत फल मिलता है
-संकट से तुरंत मुक्ति दिलाता है

Leave a Comment