अध्यात्म

जानिये महिलाओं के सोलह श्रृंगार का महत्तव

Written by Bhakti Pravah

करवा चौथ के मौके पर हर महिला अपने पति की लंबी आयु और समृद्धि की कामना के साथ व्रत रखती है । पूजा के लिए ना सिर्फ हर विधि-विधान को मानती है बल्कि सोलह श्रृंगार के साथ ईश्र्वर से मनोकामना करती हैं । आइए जानते है कि इस मौके पर हर एक श्रृंगार की वस्तु का जीवन में वास्तविक महत्व क्या है :-

1. शादी का जोड़ा – हिंदू रिवाज के अनुसार शादी का जोड़ा बहुत शुभ होता है । लाल रंग का जोड़ा शुभ माना जाता है । लाल जोड़ा पवित्रता का प्रतीक होता है ।

2. बिंदी – दोनों भवों के बीच एक ऐसी नस होती है जिसे आज्ञा चक्र कहा जाता है । ये हमारी एकाग्रता को नियंत्रित करता है और बिंदी लगाने से एकाग्रता शक्ति संतुलित होती है ।

3. सिंदूर – सिंदूर मां पार्वती और सती की शक्ति का प्रतीक माना जाता है । सिंदूर लगाने से मां पार्वती एक स्त्री की बुरी आत्माओं से रक्षा करती है ।

4. काजल – काजल ना सिर्फ आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि स्त्री की बुरी नजर से रक्षा भी करता है ।

5. नथ – नथ सिर्फ एक गहना नहीं बल्कि आध्यात्मिकता, प्रभुत्व, ताकत का प्रतीक होती है । यह रक्त संचार को ग्रीवा भाग में स्थित करवाता है ।

6. मांग टीका – यह पति द्वारा प्रदान किये गये सिंदूर का रक्षक होता है ।

7. मंगलसूत्र – कंधे और सिर के बीच का भाग अनेक प्रकार की नाड़ियों से घिरा होता है । रक्त प्रभाव को नियंत्रित करने में मददगार होती है ।

8. कर्ण फूल – कान की नसें स्त्री की नाभि से लेकर पैर के तलवे तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।

9. मेंहदी – हार्मोन को प्रभावित करती है साथ ही ये दिमाग को शांत और तेज बनाती है ।

10. चूड़ियां – स्त्री के हाथ में चूड़ियां समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं ।

11. गजरा – गजरे के फूलों की सुंगध मन को तरोताजा और ठंडा रखती है और घर को भी सुगंधित और पवित्र बनाती है ।

12. अंगूठी – हाथों की अंगुलियों में अंगूठी पहनने से नसों में प्रवाहित होते रक्त संचार को नियंत्रित करते है ।

13. कमरबंद – कमरबंद काम में उत्साह व स्फूर्ति का संचार बनाता है ।

14. पाजेब – पाजेब में बजने वाले घुंघरु मन को भटकने से रोकते हैं और पूरे परिवार को शांति और घुंघरू की तरह एक में पिरोकर रखने की शक्ति देते हैं ।

15- बिछिया – बिछिया एक्यूप्रेशर का भी काम करती है ।

16. इत्र – इत्र से घर में सकारात्मकता का प्रभाव रहता है ।

Leave a Comment