अध्यात्म छोटे छोटे उपाय ज्योतिष

अगर आपका भी भाग्य साथ नहीं दे रहा हो तो करें ये चमत्कारी उपाय

Written by Bhakti Pravah

जीवन में कई ऐसी परिस्थिति आती है जब अत्यधिक प्रयास व मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नही हो पाती। योग्य व्यक्ति भी बेकारी का जीवन व्यतीत करता हुआ दिखता। दुर्भाग्य मानव जीवन का सबसे दुखद हिस्सा होता है। व्यक्ति दीमक लगे हुये के समान अंदर ही अंदर खोखला हो जाता है। यदि अनेक प्रयत्नों के बाद भी आपका भाग्य साथ न दे पा रहा हो तो ये उपाय करें आपकों निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा

1- सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर सर्वप्रथम अपने हाथों का दर्शन करें। नित्य ऐसा करने से आप को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। जिन लोगों को रोजगार प्राप्त न हो रहा हो उनके लिये यह एक चमत्कारिक उपाय है।

2- शहद स्वास्थ्य के लिये अत्यधिक लाभदायक होने के साथ-साथ भाग्य बढाने में भी चमत्कारिक रूप से सहायक है। उठने के बाद सर्वप्रथम शहद का सेवन करें। आपका दिन मंगलमय और खुशियों भरा रहेगा। यह उपाय बडा ही कारगर है। नित्य प्रयोग करने से कुछ ही समय में आपका स्वास्थ्य व भाग्य उत्तम हो जायेगा।

3- गणेश जी को नित्य 3 सुपारी अर्पित करें, 21 से 41 दिन तक करने से समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तथा दुर्भाग्य समाप्त हो जाता है।

4- किसी स्कुल या धार्मिक संस्था में केले का पेड जोडे के रूप में लगायें और नित्य उनकों सींचे जैसे जैसे केले के पेड बढेंगे आपकी समृद्धि और उन्नति में विकाश होना शुरु हो जायेगा।

5- लगातार 7 मंगलवार हनुमान जी को चौला चढायें तथा उनके बांये पैर के सिंदूर से अपने माथे पर नित्य टीका लगायें आपका भाग्य आपके साथ चलने लगेगा।

6- माता-पिता व गुरुजन की सेवा करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें भाग्य बढाने के लिये ये कारगर उपाय है।

7- यदि प्रत्येक कार्य में अनेक बाधायें आ रही हो तो श्री काल भैरव की उपासना करें तथा कुता पालें, समस्त विध्न शांत हो जायेंगे तथा भाग्य लाभ होगा। भैरव देव अतीशीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं।

8- प्रत्येक अमावस्या के दिन काली वस्तुओं का दान करें, इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन पीपल के पेड के नीचे एक दीपक जलायें ये उपाय भाग्य वृद्धि करने के साथ-साथ पितृदोष के कारण आ रही बाधायों को भी शांत करते हैं।

9- घर के मुख्या का कमरा हमेशा सब से ऊपर रखें तथा स्वच्छ रखें, घर के नलकों का ध्यान रखें ये टपकते हुये नहीं होने चाहिये, उत्तर दिशा को अधिक से अधिक खाली रखें अथवा भारी समान न रखें, घर के पूजा स्थल को हमेशा स्वच्छ रखें ये कुछ उपाय हैं जिनके द्वारा आपके घर का वास्तुदोष दूर होगा तथा भाग्य साथ देने लगेगा।

विशेष :- इन उपायों को करने के पश्चात जैसा भी परिणाम हो , कमेंट के माध्यम से अवश्य अवगत कराएं ताकि भविष्य में और बेहतर जानकारी दी जा सके ! यदि पोस्ट से सहमत हैं तो कम से कम अपने ०५ मित्रों को इस पेज को लाइक करने के लिए प्रेरित करें !

भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य पण्डित राजेश शास्त्री, ( श्रीधाम वृन्दावन ), निवास~:फूप जिला-भिंड (म. प्र.) 

Leave a Comment