शनि जयंती पर शनि के लिए किए गए उपायों से कुंडली के सभी दोषों का असर खत्म हो सकता है और भाग्य का साथ मिल सकता है. यहाँ शनि जयंती पर किए जाने वाले उपाय प्रस्तुत हैं.
1. शनि जयंती पर एक लोहे का त्रिशूल शिव मंदिर या दुर्गा मंदिर मे भेंट करें.
2. शनि जयंती पर अपने पुराने जूते या चप्पल किसी गरीब को दें.
3. शनि जयंती पर सायंकाल राई को काले कपडे मे बाँधकर किसी पीपल वृक्ष के नीचे रखें.
4. शनि जयंती पर हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित कर 11 हनुमान चालिसा का पाठ करें.
5. शनि जयंती पर काले तिल से स्नान करे तथा पीपल पर जल व दूध चढाएं व सरसो के तेल का दीपक जलाएं.
6. शनि जयंती पर बंदरों को काले चने, गुड व केला खिलाएं.
7. शनि जयंती पर छाया दान करें.
8. शनि जयंती पर काले घोडे की नाल का छल्ला पहने.
9. शनि जयंती पर उड़द के दाल के आटे से बनी गोलिया मछलियों को खिलाएं.
10. शनि जयंती पर रसोईघर की आखिरी रोटी पर तेल चुपडकर काले कुत्ते को खिलाएं.
11. शनि जयंती पर काले कुत्ते को दूध पिलाएं.
12. शनि जयंती पर काली चिटियो को आटा व शक्कर मिक्स कर खिलाएं.
13. शनि जयंती पर शनि के मंत्र का 7 माला जप करें.
Leave a Comment