आरती

घर और वाहन का सुख कैसे प्राप्त करें

Written by Bhakti Pravah

रोटी कपडा और मकान हर किसी की बुनियादी जरुरत है आज के भाग दौड़ के समय में वाहन भी एक अनिवार्यता बनती जा रही है लेकिन कुछ लोगों को घर बनाने और गाड़ी खरीदने में बहुत सी अडचनें आती हैं जिसके कारण और निवारण निम्नानुसार हैं :-

घर अपना घर खरीदने या बनाने के लिए चन्द्र और मंगल कुंडली में मजबूत होने चाहिए साथ ही शनि भगवान की मदद भी मिलनी चाहिए, जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो, घर अवश्य बनेगा और जितने बली ग्रह चौथे भाव पर होंगे उतने ही घर जातक के होंगे लेकिन अगर राहू का प्रभाव चौथे भाव पर हो तो वह अपने घर में रहने का सुख नहीं भोग पायेगा जैसे घर तो आलिशान होगा लेकिन खुद सरकारी मकान में रहेगा शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान होगा, भव्य होगा |

मंगल नीच का हो साथ ही राहू से पीड़ित हो तो घर सुन्दर नहीं होगा और घर में रहकर सुख नहीं मिलेगा चन्द्र खराब हो तो घर बनाने में परेशानी आती है और माँ-बाप का सहयोग नहीं मिलता

उपाय :- चांदी का चकोर टुकड़ा अपने ईष्ट के मन्त्रों से सिद्ध करके पूजा स्थान में रखें,सोना चाँदी और तम्बा इन तीन धातुओं की अंगूठी अनामिका में पहने, 11 मंगलवार गरीबों को मिठाई बाटें ,

चन्द्रमा ख़राब हो तो ड्राइविंग सही नहीं होती और दुर्घटनाएं हो जाती है

उपाय :- कुपित ग्रह,नीच ग्रह, मारकेश के रंग की गाड़ी कदापि न लें मंगल शनि खराब हों तो काली , लाल व नीले रंग की गाड़ी न खरीदें गाड़ी का नंबर जन्मांक के विपरीत न हो लोहे का दान करें, ईस्ट की पूजा करें

Leave a Comment