ज्योतिष

सामान्य रूप से केतु के उपचार

Written by Bhakti Pravah

गणेश चतुर्थी और गणेश पूजा के दिन उपवास रखना चाहिये.
तिल नीबू और केले का दान करना चाहिये.
घर मे काला धोला कुत्ता पालें या ऐसे कुत्ते की सेवा करें,लेकिन शुक्र केतु की युति होने पर हरगिज भी कुत्ता नही पाले और न ही कुत्तों की सेवा करें.
आसपास के लोगों से अच्छा व्यवहार और अच्छा चालचलन बना कर रखें,अन्यथा पेशाब वाली बीमारी होने की बात मिलती है.
नौ साल से कम उम्र की बालिकाओं को खट्टी मीठी टाफ़ियां देने से भी केतु खुश रहता है.
काले धोले तिल बहते पानी में बहाने से भी केतु की पीडा कम होती है.
नाना की सेवा करे और उनकी आज्ञा का पालन करें

Leave a Comment