अन्य जानकारी स्वास्थय

आप भी हैरान रह जायेंगे पीपल के पेड़ औषधीय लाभ जानकार

Written by Bhakti Pravah

1. वीर्य बढ़ाएं और नपुंसकता को दूर भगाएं, पीपल पर लगने वाला फल जिसे पिपरी कहते हैं; को छाया में सुखाकर पीस कर चलनी से छान लें। अब इस चूर्ण का एक चौथाई चम्मच 250 ग्राम दूध में मिलाकर नियमित रूप से पीने से वीर्य बढ़ता है तथा नपुंसकता दूर होती है।

2. आँखों के लिए लाभकारी,,,पीपल का दूध आंखों के अनेक रोगों को दूर करता है। पीपल के पत्ते या टहनी तोड़ने से जो दूध निकलता है उसे थोड़ी मात्रा में प्रतिदिन सलाई से लगाएं और आंखों में दर्द, जलन और सूजन में राहत पाएं।

3, कान का दर्द दूर करें,,पीपल की ताज़ी पत्तियों को निचोड़कर उसका रस कान में डालने से कान दर्द दूर होता है।

4. पैरों की बिवाई को ठीक करें,पीपल के पत्ते से निकलने वाले दूध को लगाने से पैरों की बिवाई ठीक हो जाती है।

5. खाँसी को छू मंतर करें,,जब आप खांस खांस कर परेशान हो जाएं तब खांसी के रोग से छुटकारा पाने के लिए पीपल के पत्तों को छाया में सुखाकर कूट कर इसमें मिसरी मिला दें तथा कीकर का गोंद मिलाकर चने के आकार के बराबर गोली बना लें। दिनभर में 2 गोलियां कुछ दिनों तक चूसनें से खांसी छू मंतर हो जाएगी।

6, सर्दी जुखाम से बचाएं,,सर्दी जुखाम होने पर पीपल की 2 कोमल पत्तियों को चूसने से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है।

7. दाद खाज खुजली भगाएं,,,पीपल के 4-5 कोमल, नरम पत्ते ख़ूब चबा-चबाकर खाने से तथा इसकी छाल का काढ़ा बनाकर आधा कप मात्रा में पीने से दाद, खाज, खुजली आदि चर्म रोगों में आराम मिलता है।

8. दमा रोग को ठीक करें,,,पीपल की छाल के अन्दर का भाग निकालकर सुखा लें और कूट-पीसकर महीन चूर्ण कर लें, यह चूर्ण दमा रोगी को सेवन कराएं इससे दमा रोग में आराम मिलेगा।

9. पीपल का दातून करने से लाभ,,,पीपल के दातुन से दांतों के रोग जैसे दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों में सूजन, ख़ून निकलना, दांतों का पीलापन आदि रोग दूर हो जाते है। पीपल की दातून करने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।

10 . पीलिया रोग को दूर करें,,,अगर पीलिया का रोगी पीपल की नर्म टहनी के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर माला बना लें और इस माला को एक सप्ताह तक धारण करे तो पीलिया रोग चला जाता है।

पीपल के औषधीय गुणों से परिचित होने के बाद यक़ीनन आप भी इस पेड़ को लगायेंगे और इसके चमत्कारिक लाभ से फ़ायदा उठायेंगे।

पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में पूजा जाता है। यह पेड़ कोई साधारण पेड़ नहीं है। इस पेड़ में देवी देवता बसते हैं। साथ ही साथ यह इंसान की कई सारी बुरी दशाओं को भी खत्म करता है। पीपल का पेड़ वैज्ञानिक दृष्टि से रात और दिन दोनों समय में आॅक्सीजन देता है। आइये जानते हैं पीपल के चमतकारी फायदे।

Leave a Comment