सौंदर्य

जानिये कैसे घर पर बनाये आयुर्वेदिक फेस पैक

Written by Bhakti Pravah

सौंदर्य प्रसाधनो के प्रयोग के कारण आजकल काले घेरे और झुर्रियां बहुत कम आयु में देखने को मिल रही हैं| पर आयुर्वेदिक उपचार से आप अपना पहले जैसा सौंदर्य वापस पा सकते हैं यदि आपको चेहरे से संबन्धिंत कोई भी परेशानी है तो, उसे आयुर्वेदिक फेस पैक से दूर किया जा सकता है। आयुर्वेदिक फेस पैक में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिला होता, बल्कि इसमें ऐसी चीजे़ मिलाई जाती हैं जो खुद आपके रसोई घर में ही मिल जाएंगी। तो तो चलिये देखते हैं आयुर्वेदिक फेस पैक कैसे बनायें |

चन्दन का फेसपैक : चन्दन का फेसपैक बनाने के लिए हमें दो चीजो की आवश्यकता पड़ती है पहला चन्दन पाउडर और दूसरा गुलाब जल । अब आप इन दोनों को एक साथ मिला लीजिये और एक पेस्ट तैयार कर लीजिये, बस अब आपका फेस पैक बनकर तैयार है । आपको ये फेसपैक सुबह लगाना है 5 मिनट तक लगाये रखना है फिर 5 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें । हर 5 से 7 दिनों के अन्तराल में आप इस उपाय को अपनाएं आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा चमकने लगेगी ।

पपीते का फेस पैक : पपीते से आप अपने चहरे का रंग काफी हद तक निखार सकते हैं । फेस पैक बनाने के लिए आपको दो चीज चाहिए पहला पपीता और दूसरा दही । अब पपीते को थोड़े से दही के साथ मैश करके मिक्स कर लें और उसका पेस्ट बना लें, अब आप इसको दिन में कभी भी लगा सकते हैं । 5 से 7 मिनट तक आपको ये लगाये रखना है फिर उसके बाद थोड़े ठंडे पानी से मुह धो लें । इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और जमी हुई गन्दगी बाहर आ जाएगी

आलू का फेस पैक : सबसे पहले आपको जब भी यह फेसपैक लगाना हो तभी एक आलू को छीलें फिर उसे कद्दू कस कर लें । कद्दू कस करने के बाद कस में से जो रस निकलेगा आप उसको किसी भी सूती कपडे की सहायता से छान लें, छानने के बाद उस रस को रात को सोते समय अपने चहरे पर लगाना है फिर सुबह उसे हलके गुनगुने पानी से धो लेना है, इसके प्रयोग से आप देखेंगे की 2-3 दिन में ही आपकी त्वचा चमकने के साथ साथ कील मुहासों के दाग भी गायब हो गए है ।

बेसन फेस पैक : बेसन चमकते चहरे के लिए बहुत उत्तम माना गया है । फेस पैक बनाने के लिए थोड़ी सी हल्दी, बेसन और मलाई लेनी है । फिर इन तीनो को अच्छे से मिक्स करना है। मिक्स करने के बाद इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि यह अच्छे से सेट हो सके, उसके कुछ देर बाद आप इस फेस पैक को अपने चहरे पर लगाना है 5-10 मिनट लगाये रखने के बाद ठंडे पानी से अपना चहरा धो लें । आप देखेंगे की एक ही हप्ते में आपकी त्वचा गोरी और निखरी नज़र आने लगेगी।

लौकी का फेस पैक : लौकी का फेस पैक बनाने के लिए 100 से 200 ग्राम की लौकी लेनी है और उसको मैश कर लेना है, अब उसमें थोडा सा दूध और शहद मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें, उसके बाद आप हलके ठन्डे पानी से धो लें, ऐसा नियमित करने से त्वचा गोरी और चमकदार नज़र आने लगेगी।

Leave a Comment