रोजगार

आयकर विभाग में आय-टैक्स, कर सहायक, एमटीएस के निरीक्षक पदों के लिए आवेदन

Written by Bhakti Pravah

आयकर विभाग ने आय-टैक्स, कर सहायक, एमटीएस के निरीक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए जारी किया गया विज्ञापन देख सकते है. इसकी अंतिम तिथि 11/06/2018 और 32 पदों की संख्या दी गई है. आवेदन का माध्यम ऑनलाइन है सभी जानकारी विज्ञापन के अनुसार है अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित किया हुआ विज्ञापन देखे उसके बाद ही आवेदन करे. आवेदन करने से पहले मुख्य बिंदु कि जाँच करे जैसे – आयु सीमा, शैक्षिण योग्यता, अनुभव ,परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया एवं जानकारी दोस्तों को शेयर करे

शैक्षिक योग्यता – 10 वीं / स्नातक डिग्री माँगा गया है समकक्ष डिग्री होने पर भी यह मान्य है. अधिक जानकारी के लिए जारी किया गया विज्ञापन देखे.
पदों के नाम एवं संख्या –
( Under Sports Quota )
1. Inspector of Income -Tax
2. Tax Assistant
3. Multi Tasking Staff (MTS)

हायरिंग  आर्गेनाइजेशन  – आयकर विभाग

सैलरी इस प्रकार होंगी :- 9300 से 34800 रुपये और 4600 ग्रेड पाय पोस्ट 1) 5200 से 20200 रुपये और 1800 / 2400 ग्रेड पाय पोस्ट 2.3)

आयु सीमा :- 18 से 25 वर्ष मांगी गई है

चयन प्रक्रिया –  इस सरकारी नौकरी के लिए क्षेत्र ट्रेल्स का आधार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

आवेदन कैसे करे – आयकर विभाग भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा. आवेदन से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया विज्ञापन देखे.
नोट–  Income Tax Department रोजगार सुचना सरकारी नौकरी  कि जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है सरकारी नौकरी कि जानकारी से संबंधित जानकारी के लिए जारी किया हुआ विज्ञापन देखे विज्ञापन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर या विज्ञापन पर क्लिक करे, डेली रोजगार समाचार के लिए एप्लीकेशन यहाँ से डाउनलोड करे :- यहाँ क्लिक करे
आवेदन कैसे करें (How to Apply) : ऑनलाईन (Online)
(  Income Tax Department  Job) नोटिफिकेशन के लिए –  यहाँ क्लिक करे

आवेदन फ्रॉम के लिए – यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment