लाइफ स्टाइल स्वास्थय

जानिये कैसे पायें कई बिमारिओं से छुटकारा चने की दाल से

Written by Bhakti Pravah

आज शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसमें चने की दाल प्रयोग में ना लायी जाती हो, जिसको अगर पीसा जाए तो बेसन बन जाता है, क्या आप जानते है चने की दाल कई बिमारिओं को ठीक करने में भी है मददगार, तो आइये जानते है चने की दाल के जबरदस्त फायदे…

1 मधुमेह के रोग में : जिस किसी को भी मधुमेह रोग जिसे डायबिटीज भी कहा जाता है उन्हें चने की दाल का सेवन करना चाहिए क्यूंकि इसमें ग्लाइसमिक इंडेक्स शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करती है।

2 पीलिया के रोग में : पीलिया का रोग होने पर हमारा शरीर पीला पड़ जाता है और कमजोरी आ जाती है इस रोग से बचने के लिए चने की दाल को भिगो कर इसमें थोडा सा गुड मिलकर सेवन करने से इस रोग से निजात मिल सकती है।

3 वजन कम करने में : यदि आप अपना वजन कम करना चाहते है तो आपके लिए चने की दाल जादुई कमल कर सकती है, क्यूंकि चने की दाल बहुत भारी होती है जिस वजह से आपको बार बार भूख नहीं लगती और आप कम खाते है जिसकी वजह से आपका वजन नियंत्रित रहता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य बना रहता है।

4 खून की कमी : चने की दाल में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है जो की शरीर में बनने वाली रक्त वाली रक्त कोशिकाओं को बनने में मदद करता है इसलिए चने की दाल इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई है।

5 पेट की समस्या : जिन लोगो को पेट से जुड़ी समस्या रहती है उन्हें भी चने की दाल का सेवन करना चाहिए क्यूंकि चने की दाल हमारी पाचन शक्ति को मजबूत बनता है साथ ही पाचन क्रिया को सही रखने में मदद करता है और इसी के साथ यह कब्ज की समस्या को भी दूर करता है।

Leave a Comment