अखरोट खाना सेहत के लिए फायदेमंद है. अखरोट खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर तेजी से कम होता है. बल्कि यह आपकी नसों को और अधिक लचीला बनाने में भी मदद करता है। इसके साथ ही आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन आसान हो जाता है जिससे हृदय पर अधिक दबाव नहीं पड़ता। आइये जानते है अखरोट के और आयुर्वेदिक healthy गुण
अखरोट में प्राकृतिक मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के आंतरिक अंगों को पोषण पूर्ति कर उन्हें बेहतर बनाये रखे है.
अगर देखा जाये तो 100 ग्राम अखरोट में 600 कैलोरी होती है. इसे खाने से शरीर को अत्यधिक एनर्जी मिलती है। जिस कारण वजन सहायता मिलती है.
अखरोट फैटी एसिड, omega 3 और ओमेगा 6 का भी एक बेहतरीन source है, जो आपके मस्तिष्क के अंगों के लिए फायदेमंद है और memory power बढ़ाने में हेल्प करते हैं।
daily अखरोट का सेवन करना हेल्थ के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो कर्इ तरह की स्वास्थ्य प्रोब्लेम्स से बचाए रखता है।
Leave a Comment