स्वास्थय

काजू से चमकाएं चेहरा

Written by Bhakti Pravah

काजू मेवा के रूप में तो काफी प्रसिद्ध है और खाने में भी बड़ा अच्छा लगता है लेकिन आयुर्वेद में भी इसका उपयोग होता है वैसे तो इसके कई उपयोग है लेकिन हम आज आपको काजू से सौंदर्य निखारने का तरीका बताएंगे आइये जानते है कैसे उपयोग करे काजू को चेहरे पर.

काजू की विशेषता है की ये चाहे ड्राई स्किन हो ऑयली दोनों के लिए काम करता है. पहले बताते है ऑयली स्किन के लिए

यदि आपकी स्किन ऑयली है तो रात को काजू दूध में दाल कर रख दे. सुबह होने पर उसे महीन पीसकर मुल्तानी मिटटी में मिला लें इसमें निम्बू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर चेहरे पर लगाएं

यदि आपकी स्किन खुश्क है तो इसी बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा

Leave a Comment