स्वास्थय

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी

Written by Bhakti Pravah

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रही है। इससे तुरंत ही सेल डाऊन हो जाते हैं, जिससे जान जाने का भी खतरा रहता है। इसके लिए जल्द से जल्द उपचार शुरू कर देना चाहिए। अगर आपके आस-पास कोई डेंगू का मरीज है तो गिलोय, पपीते और मेथी के पत्तियों से उनका घरेलू उपचार करें।

एक्सपर्ट का भी यहीं कहना है कि खून में प्लेटलेंट्स और बुखार को जल्द खत्म करने में घरेलू उपचार बहुत ही फायदेमंद होते हैं। गिलोय डेंगू के ग्रस्त व्यक्ति का इम्यून सिस्टम ठीत करने में मदद करती है।

आइए जानते हैं इन घरेलू उपचारों के बारे मेंः

गिलोयः बुखार के दौरान गिलोय बेल की डंडी लेकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। इसें 2 गिलास पानी में उबालें। जब यह पानी आधा रहे तो इसे ठंडा करके रोगी को पिलाएं। 45 बाद ही रोगी के खून में रेड ब्लड सेल बनने शुरू हो जाते हैं।

पपीते की पत्तियांः पपीते की छोटी और ताजी पत्तियां शरीर में डेंगू के विषैले जहर को बाहर निकालने में मदद करती है। पपीते की ताजी पत्तियों को पीसकर उसका रस निकालें और रोगी को पिलाएं। इससे खून में प्लेटलेंट्स बनना शुरू हो जाएगा।

मेथी की पत्तियांः मरीज के शरीर का दर्द और बेचैनी दूर करने के लिए मेथी की पत्तियां काफी फायदेमंद होती है। इससे बुखार का लेवल और ब्लड प्रैशर का स्तर नॉर्मल होता है।